भूपेश के बहीखाते से खुश हुए किसान, पर कहा हाथ में बाकी पैसे आने पर ही मानेंगे किसान हितैषी - Farmers happy with Bhupesh's bookkeeping
गरियाबंद: मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री बजट पेश किया है. इससे किसान खुश नजर आए. लेकिन फिर भी किसानों का कहना है जब बचे हुए पैसे उनके हाथ में आएगें. तभी वो मानेंगे कि भूपेश सरकार किसान हितैषी है. वादा पूरा करने वाली सरकार है.