सरगुजा में महंगाई भत्ते संघर्ष के बैनर तले कर्मचारियों ने निकाली रैली - Dearness allowance struggle in Surguja
सरगुजा में महंगाई भत्ता संघर्ष के बैनर तले दो सूत्रीय मांगों को लेकर कर्माचारियों ने बुधवार को रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. महंगाई भत्ता बढ़ाने और एचआर एलाउंस की मांग पर शासकीय कर्मचारी हड़ताल पर हैं. दरअसल, छत्तीसगढ़ में सत्ता पर काबिज कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल को तीन साल से अधिक का समय बीत चुका है. वादा निभाओ सरकार के नारों के साथ अब तक कई विभागों के कर्मचारियों को लाभ नहीं मिला है.