छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

रायगढ़ के धरमजयगढ़ में हाथियों का उत्पात, खेत में फसलों को रौंदा - elephants in Lambahari village of Raigarh

By

Published : Aug 24, 2022, 7:54 PM IST

Elephants terror in Raigarh रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन वंडल में हाथियों का आतंक है. यहां के लामबहरी गांव में 13 हाथियों का झुंड बीती रात से मौजूद है. हाथियों की मौजूदगी से गांववालों में दहशत का माहौल है. किसानों का कहना है कि हाथियों ने लामबहरी गांव में तीन एकड़ फसलों को नुकसान पहुंचाया है. यहां के किसान साल में एक बार धान की फसल को उगाते हैं. उस फसल को हाथियों ने तहस नहस कर दिया है. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. ग्रामीण दीप नारायण यादव ने बताया कि जंगल के किनारे गांव होने के कारण हमेशा डर बना रहता है.वहीं किसान शिव प्रसाद ने बताया कि उनके खेत को हाथियों ने बुरी तरह तहस नहस कर दिया है. इस घटना की जानकारी गांव वालों की तरफ से वन विभाग को दे दी गई है. हाथियों की मौजूदगी से गांव वाले दहशत में हैं. Elephants ruined crops in Dharamjaigarh

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details