छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

वीडियो देंखे: स्काई फटाके की तरह फूटती रही बिजली खंबे में लगी आग - वेंकटेश मंदिर के सामने खंबे में बिजली के तार में शार्ट सर्किट

By

Published : May 22, 2022, 2:48 PM IST

बिलासपुर: शनिवार देर शाम सिम्स मेडिकल कॉलेज चौक के वेंकटेश मंदिर के सामने बिजली खंभे की तार में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने की वजह से खंभे में लगे तार आपस में चिंगारी फेंकने लगे. आसमान में स्काई फटाके फुटते हैं उसी तरह खंभे से फटाके की तरह बिजली के तार से चिंगारी निकल रही थी और उससे चिंगारी नीचे गिरती रही. लगभग 2 मिनट तक सड़क पर यही नजारा देखने को मिल रहा था. लोग खंभे से दूर जहां थे वहीं खड़े रह गए. कुछ देर के लिए आवागमन बाधित भी हो गया. बाद में फिर तार जलना बंद हो गया. बिजली विभाग ने क्षेत्र की बिजली बंद कर मरम्मत कार्य किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details