छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

अधिकारियों कर्मचारियों की हड़ताल से बस्तर में शिक्षा व्यवस्था ठप - अधिकारी कर्मचारियों की पांच दिन की कलम बंद काम बंद हड़ताल

By

Published : Jul 26, 2022, 5:00 PM IST

बस्तर में शिक्षकों की हड़ताल से शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अधिकारी कर्मचारियों की पांच दिन की कलम बंद काम बंद हड़ताल का व्यापक असर स्कूलों पर पड़ा है. बस्तर जिले में करीब दो हजार स्कूलें हैं. इनमें से गिनती के स्कूल की खुले हैं. हड़ताल को लेकर सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं. इस वजह से अभी पहले हफ्ते स्कूल बंद रहेगा. इसका असर बस्तर में शिक्षण कार्य पर दूसरे हफ्ते भी पड़ेगा. इससे पहले दो साल तक कोरोना की वजह से बस्तर में बच्चों की पढ़ाई लिखाई नहीं हो रही थी. उनकी शिक्षा प्रभावित हुई. अब अधिकारी कर्मचारियों की हड़ताल ने और भी बुरे हालात पैदा कर दिए हैं. विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई के बारे में ताजा हालात को लेकर सरकार को भी सोचना चाहिए. सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे नहीं तो उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details