मानसून की मेहरबानी से धमतरी के जलाशय फुल, बांधों की स्थिति में भी सुधार - बांधों की स्थिति में भी सुधार
धमतरी में बांध और जलाशय में पानी लबालब हो गया (Due to monsoon reservoir of Dhamtari full) है. यहां लगातार हो रही बारिश से बांध और तालाब में 25 टीएमसी पानी भर चुका है. जानकार बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में यहां सिंचाई और निस्तारी की समस्या नहीं (Water level in Dhamtari dam and pond increased) होगी. लोगों को पानी की सप्लाई भी मिलती रहेगी. इसके अलावा रायपुर, भिलाई और धमतरी में नगर निगम और स्टील प्लांट के लिए भी पर्याप्त पानी आ चुका है. कुल मिलाकर ये तय है कि आगामी एक साल तक जल संकट को स्थिति नही आएगी. जिले में अच्छी बारिश के चलते बांधों की स्थिति में सुधार हुई है. धमतरी में कुल 81 फीसदी वाटर स्टोरेज (rain in dhamtari) हुआ है.कलेक्टर ने इस स्थिति पर खुशी जाहिर की है.