द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने पर जनजातीय समाज में खुशी- केदार कश्यप - बस्तर में आदिवासी समाज के नेताओं में इस फैसले को लेकर खुशी
बस्तर: एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. बस्तर में आदिवासी समाज के नेताओं में इस फैसले को लेकर खुशी है. झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर छत्तीसगढ़ जनजाति गौरव समाज ने खुशी जाहिर की है. जनजाति गौरव समाज और छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज से जुड़े आदिवासी नेताओं ने एनडीए के इस फैसले का स्वागत किया है. पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने इस फैसले को जनजातीय समाज के लिए बेहतर फैसला बताया.