डोमन सिंह ने राजनांदगांव कलेक्टर का कार्यभार संभाला, गिनाई प्राथमिकता
राजनांदगांव जिले के नए कलेक्टर डोमन सिंह ने पदभार संभाल लिया है. अपना पद संभालते ही डोमन सिंह ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में मीडिया से बात की है. कलेक्टर ने कहा कि वह जिले से पूर्व परिचित हैं. यहां वह आयुक्त,एसडीएम रह चुके हैं. जिले में प्राथमिकता के साथ शासन की योजनाओं को लेकर कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी को लेकर संचालित योजनाओं पर ज्यादा फोकस रखा जाएगा. जिले में गौठानों को और बेहतर रूप दिया जाएगा. उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को लेकर कहा कि राजनांदगांव में कोरोना टीकाकरण में तेजी लाई जाएगी. खाद की कमी को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां खाद बीज की कमी को दूर करने के लिए प्राथमिकता पर कार्य किया जाएगा.साथ ही जिले सहित हर ब्लॉक,सबडिवीजन और नगर निगम में भी जन चौपाल का कार्यक्रम हर मंगलवार को दोपहर 1:30 से 2:30 के बीच किया जाएगा और लोगों की समस्या सुनकर निराकरण किया जाएगा