कोरबा में जमीन विवाद: दो पक्षों के बीच मारपीट - ढेलवाडीह मोहल्ले
शहर के मानिकपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से लात घूसे (Dispute over possession of land in Korba) चले हैं. कुछ देर बाद महिलाएं भी मोहल्ले के इस गैंगवार में शरीक हो गईं. पूरा मामला जमीन पर आधिपत्य जमाने का है. एक पक्ष ने बाउंड्री वाल बनाने का निर्माण शुरू किया, तो दूसरा पक्ष विवाद करने लगा. जिससे दोनों तरफ की पुरुष और महिलाएं आपस में भिड़ गए. इस पूरी घटना का किसी शख्स ने वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पूरी घटना नकटीखार के ढेलवाडीह मोहल्ले का है. जहां झामलाल उरांव की 61 डिसमिल जमीन है. जिसे उसने संतोषी बंजारे नामक महिला को बेच दिया था.जिसके बाद वह निर्माण कार्य शुरू करना चाह रही थी. लेकिन जमीन बेचने वाले पक्ष ने इस पर आपत्ति दर्ज किया और विवाद हो गया. हालांकि पुलिस ने विवाद बढ़ने पर धारा 151 के तहत शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है. इस मामले की वास्तविकता क्या है, किसने किसको जमीन बेचा और विवाद किस बात पर हुआ. यह पुलिस द्वारा जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.