धरना प्रदर्शन और आंदोलन के लिए सरकारी अनुमति का आदेश, आपातकाल जैसा- धरमलाल कौशिक - आंदोलन के लिए बघेल सरकार ने अनुमति लेने का आदेश जारी किया
छत्तीसगढ़ में धरना प्रदर्शन और आंदोलन के लिए बघेल सरकार ने अनुमति लेने का आदेश जारी किया है. बघेल सरकार के इस आदेश पर बीजेपी आगबबूला है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस आदेश को मिनी आपातकाल की घोषणा करने वाला आदेश बताया है. बीते दिनों राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए सभी निजी, सार्वजनिक, धार्मिक, राजनीति और अन्य संगठनों द्वारा प्रस्तावित आयोजनों पर जिसमें भीड़ आती हो उसे रोकने के लिए 19 बिंदुओं की शर्तें लगाई हैं. सरकार ने इस आदेश के कठोरता से पालन करने के निर्देश दिए हैं. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की बात भी कही गई है. सरकार के इस आदेश का बीजेपी विरोध कर रही है. धरमलाल कौशिक ने इस आदेश को" राज्य की जनता और कर्मचारियों के आजादी का हनन करार दिया है"