भोरमदेव दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु, जान जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार - भोरमदेव दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु
कवर्धा: कवर्धा में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश से नदी नाले उफान पर है. कई जगहों पर नदी पार करने के दौरान बड़ी घटना भी घटित हो चुकी है, जिसमें अब तक चार लोगों की जान भी जा चुकी है. बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ठीक ऐसा ही एक मामला कवर्धा जिले के छपरी गांव से समाने आया है, जहां लोग पुल से तीन फिट ऊपर बह रही सकरी नदी को पार करते नजर आ रहे हैं.