छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेसी प्रकोष्ठ के बैनर तले अनुकंपा कर्मचारी का प्रदर्शन - भिलाई में अनुकंपा कर्मचारी का प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेसी प्रकोष्ठ के बैनर तले अनुकंपा कर्मचारी नगर पालिका निगम भिलाई में बैठक की गई. इस बैठक में शासन द्वारा सीधे नियुक्त कर्मचारियों को स्टाइपेंड वेतन देने और दिव्य वेतन की कटौती करने पर जबरदस्त बहस हुई है. आरोप है कि शासन के किसी भी आदेश में अनुकंपा नियुक्ति की कटौती करना स्टाइपेंड वेतन देना लिखा नहीं है, लेकिन प्रशासन में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा या जबरदस्ती कटौती की जा रही है. इसके खिलाफ 20 से 25 दिनों के अंदर शासन-प्रशासन संशोधित आर्डर नहीं निकालता तो कटौती बंद नहीं किया जाता, तो हाईकोर्ट की शरण लेने के लिए बाध्य रहेंगे.