छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

मनेंद्रगढ़ में गौहत्या के आरोपी का मकान तोड़ा, रेलवे की जमीन पर था कब्जा - मनेंद्रगढ़ में गौहत्या के आरोपी का मकान तोड़ा

By

Published : Sep 30, 2022, 4:08 PM IST

मनेंद्रगढ़ : छत्तीसगढ़ के नए जिले मनेन्द्रगढ़ - चिरमिरी - भरतपुर में 13 सितम्बर को एक व्यक्ति और उसके पूरे परिवार को गौ हत्या करते हुए पकड़ा गया था. पुलिस ने आरोपी खुर्शीद सहित उसके पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी का घर शहर के वार्ड क्रमांक 4 में है. जहां आरोपी गौ हत्या कर मांस बेचता था. इस मामले में जिला प्रशासन ने अब बड़ा कदम उठाया है. मिली जानकारी के अनुसार गौहत्या के आरोपी का घर जहां स्थित है. वो रेलवे की जमीन है.इस पर रेलवे को तहसीलदार ने प्रतिवेदन भेजा कि उक्त मकान रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाया गया (occupied railway land in manendragarh ) है. प्रतिवेदन में तहसीलदार ने उस घर को 3 दिन में गिराने का आदेश भी दिया है. रेलवे ने इस मामले की जांच की तो पाया गया कि खुर्शीद का मकान रेलवे की ही जमीन पर बना हुआ है. अब तहसीलदार के आदेश पर गौहत्या के आरोपियों के अवैध मकान को तोड़ा जा रहा (Demolition of house of accused of cow slaughter) है. रेलवे की जमीन पर जितने भी अवैध कब्ज़े कर मकान बनाए गए हैं. उन सभी को खाली करने के लिए रेलवे जल्द ही नोटिस जारी करेगा. गौहत्या के आरोपी के मकान को तोड़े जाने के वक्त रेलवे प्रशासन के साथ स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा के मद्देनजर मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details