डिफेंस एक्सपो 2020: जवानों ने दिखाया जोश, जज्बा और जुनून - Defense Expo inaugurated
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को लखनऊ में 11वें डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया. यह एक्सपो 8 फरवरी तक चलेगा. इसमें दुनिया भर की करीब एक हजार कंपनियां भाग ले रही हैं. यह एशिया का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो है. इससे पहले 2018 में डिफेंस एक्सपो का आयोजन चेन्नई में हुआ था.इस चार दिवसीय एक्सपो में 70 से ज्यादा देशों की 1028 कंपनियां अपने उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन कर रही हैैं. जिसमे 856 भारतीय और 172 विदेशी कंपनियां हैं.