बोरे बासी खाने के बाद पुलिस अधीक्षक और जवानों ने एक स्वर में कहा- "बासी डोडा असल मिंदे" - डीआरजी जवान
दंतेश्वरी महिला फाइटर्स और डीआरजी जवानों ने एसपी सिद्धार्थ तिवारी के साथ भोजन कर बोरे बासी खाकर विश्व मजदूर दिवस मनाया. विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को जीवित रखने और मजदूरों के सम्मान स्वरूप (छत्तीसगढ़ी भोजन) बोरे बासी का खासा ख्याल रखा गया. एसपी सिद्धार्थ तिवारी, दंतेवाड़ा जिले नक्सलियों से लोहा लेने के लिए तैनात डीआरजी जवानों और दंतेश्वरी महिला फाइटर्स के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. बोरे बासी खाने के बाद पुलिस अधीक्षक एवं जवानों ने एक स्वर में कहा- "बासी डोडा असल मिंदे" (बोरे बासी बहुत अच्छा है).