छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

Raipur Navratri 2022 : महामाया मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ - Navratri 2022

By

Published : Sep 26, 2022, 6:31 PM IST

रायपुर : आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत (Raipur Navratri 2022 ) है. नवरात्रि के पहले दिन शहर के देवी मंदिरों में भक्तों का ताता लगा लगा हुआ है. सुबह से ही मंदिर में दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे (Crowd of devotees gathered in Mahamaya temple) हैं. शहर के प्राचीनतम महामाया मंदिर में भी देवी के दर्शन के लिए भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैंं.बता दें कि पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण सभी त्यौहार प्रभावित थे.लेकिन इस बार नवरात्रि को लेकर लोगों में बेहद उत्साह है. मां महामाया मंदिर ट्रस्ट के सदस्य विजय कुमार झा ने बताया कि ''पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर में ज्योति कलश की स्थापना नहीं की गई थी. लेकिन 9000 से अधिक ज्योति कलश की स्थापना की गई है. सुबह से ही मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और देवी मां के दर्शन कर रहे हैं.मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण है वह मंदिर में अच्छी तरह से नहीं आ जा पा रहे थे लेकिन इस नवरात्रि में मन्दिर में मातारानी के अच्छे से दर्शन हो रहे है. इसके साथ ही मनोकामना ज्योति भी जलाई गई है.Navratri 2022

ABOUT THE AUTHOR

...view details