कोविशील्ड वैक्सीन का ढोल-नगाड़ों से किया गया स्वागत - कोंडागांव में वैक्सीन
कोंडागांव: लंबे इंतजार के बाद कोरोना वैक्सीन की पहली खेप कोंडागांव पहुंची. वैक्सीन का लोगों ने ढोल नगाड़ों से स्वागत किया. कोंडागांव के रायपुर नाका में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे. कोविशील्ड वैक्सीन के पहुंचते ही लोगों को में खुशी का माहौल था. लोगों ने ढोल-नगाड़ा के साथ नाच गाकर कोरोना वैक्सीन का स्वागत किया. कोंडागांव में कोरोना वैक्सीन पहुंचने से लोग राहत की सांस ले रहे हैं. बीते कई महीनों से कोरोना वायरस से कई लोगों की जान गई है. कई बीमार पड़े हैं. इस तरह लंबे इंतजार के बाद कोरोना वैक्सीन जिले में पहुंचा. लोग खुशी से झूम उठे हैं.