बड़ा ही नटखट है सीएम का मन मोह लेने वाला नन्हा टिकेश्वर - kabirdham
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिव्यांग छात्र टिकेश्वर वैष्णव का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में टिकेश्वर छत्तीसगढ़ का राजकीय गीत 'अरपा पैरी के धार' गा रहा है. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए टिकेश्वर वैष्णव सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. मासूम टिकेश्वर से मिलने ETV भारत की टीम कबीरधाम पहुंची और टिकेश्वर से खास मुलाकात की. इस दौरान टिकेश्वर के गाने के साथ-साथ टिकेश्वर के नटखट अंदाज भी कैमरे में कैद हो गए. मासूम टिकेश्वर टैलेंटेड होने के साथ-साथ हाजिर जवाब भी है.