बस्तर फाइटर्स में भर्ती पर विवाद, दंतेवाड़ा के युवाओं ने की तूलिका कर्मा से शिकायत - दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा
Controversy over recruitment in Bastar Fighters बस्तर फाइटर्स में भर्ती पर विवाद गहरा रहा है. दंतेवाड़ा के युवाओं ने बस्तर फाइटर्स की भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. बस्तर फाइटर्स के परीक्षार्थी अपनी शिकायत लेकर दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा से शिकायत की है. युवाओं का आरोप है कि बस्तर फाइटर्स की भर्ती में दंतेवाड़ा के स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता नहीं दी गई है. उनका आरोप है कि वह लगातार कलेक्टर को इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंप रहे हैं. लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवाओं को न्याय का भरोसा दिलाया है. उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर कलेक्टर से बात की है और बस्तर फाइटर भर्ती प्रक्रिया में जांच कराए जाने की मांग की (Irregularities in recruitment process of Bastar Fighters) है.