आरोग्य सेतु एप पर बढ़ी सियासत - chhattisgarh news
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देशवासियों से 'आरोग्य सेतु एप' डाउनलोड करने का आग्रह किया था. यह एप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी देता है, लेकिन अब इस एप को लेकर पक्ष-विपक्ष में विवाद शुरू हो गया है. एप को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि आरोग्य ऐप एक आधुनिक निगरानी प्रणाली है, जिसे एक निजी ऑपरेटर को आउटसोर्स किया गया है. राहुल गांधी के आरोपों के बाद ETV भारत की टीम ने मामले की पड़ताल की, जिसमें भाजपा-कांग्रेस के नेताओं सहित IT एक्सपर्ट की राय जानी.