राजधानी के सार्वजनिक शौचालयों में पसरी गंदगी - पे एंड यूज योजना
रायपुर के सार्वजनिक शौचालयों के हाल बेहाल है. कहने को तो शहर को स्वच्छ बनाने के लिए रायपुर में सैकड़ों टॉयलेट बना दिए गए हैं, लेकिन हाल ऐसा है कि अंदर जाने पर उल्टी आ जाए. शहर में क्या है शौचालय का हाल, देखिये विशेष रिपोर्ट...