भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र का दौरा, सामरी से सीएम के दौरे की शुरुआत - बलरामपुर के सामरी विधानसभा क्षेत्र में सीएम
सीएम भूपेश बघेल 90 विधानसभा क्षेत्रों के मैराथन दौरे पर हैं. सीएम ने सामरी से दौरे की शुरुआत की है. वे सबसे पहले बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के कुसमी गांव पहुंचे. इस दौरे के जरिए सीएम भूपेश बघेल क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. सीएम बघेल राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जमीन स्तर पर जायजा लेकर आम लोगों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों से चर्चा कर उनका फीडबैक भी लेंगे. सीएम गांवों, तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों, जनपद कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ियों, स्वास्थ्य केंद्रों के कामकाज के साथ ही सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत अधोसंरचनाओं की भी समीक्षा करेंगे.