जब रावण का नहीं रहा घमंड तो मोदीजी का कहां से रहेगा : सीएम बघेल - मोदीजी
इस किसान आंदोलन (Farmers protest) पर निशाना साध कर किसानों (Farmer) पर क्या-क्या अपमानजनक तमगा लगाने की कोशिश की. लेकिन आज उन्हें झुकना पड़ा और किसानों की जीत हुई. तीन काले कानून (3 Agriculture Ordinance) को उन्हें वापस लेना पड़ा. आज राहुल जी (Rahul Gandhi) की कही सारी बातें सच साबित हुईं. मैं कहना चाहता हूं कि जब रावण का घमंड नहीं रहा तो मोदीजी (Narendra modi) का घमंड कहां से रहेगा