ग्राम सरकार : सेंदरी पंचायत में पानी और अस्पताल का हाल-बेहाल - पेंशन की अनियमितता
ग्राम सरकार: सेंदरी पंचायत की आबादी लगभग 3500 है. पंचायत में कुल 20 वार्ड हैं. ग्राम पंचायत में 4 आंगनबाड़ी है और 5 स्कूल हैं. यहां की मूल समस्याएं सड़क, पेयजल और स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य की है. ग्रामीणों में पेंशन की अनियमितता, मनरेगा में भुगतान, शौचालय की कमी जैसी मूलभूत समस्याएं हैं. यहां नाली से जल निकासी की समस्या भी है और गर्मी में पानी की समस्या ज्यादा है. यहां सरपंच पद के लिए कुल 7 प्रत्याशी मैदान में हैं.