कोरिया में दसवीं का फार्म न भर पाने से विद्यार्थी परीक्षा से वंचित, विधायक गुलाब कमरो से की शिकायत - कोरिया में दसवीं का फार्म
जिले के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कछौड़ के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा से वंचित होने पर विधायक गुलाब कमरो से मुलाकात कर शिकायत की. विधायक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कोरिया कलेक्टर से बात कर जांच के निर्देश दिए. बता दें कि मनेन्द्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कछौड़ स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र-छात्राओं का फार्म न भरने के कारण बोर्ड की परीक्षा से वह वंचित हो गए. स्कूल प्रबंधक से निराश छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावक के साथ क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई. जिसके बाद प्रशासन हरकत में है.