महासमुंद में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सुनवाई
महासमुंद: महासमुंद में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग प्रकरणों की जन सुनवाई किया है. महिला आयोग में प्रकरणों की संख्या बढ़ रही है. ऐसा कहना है राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का. जी हां, जन सुनवाई के लिए महासमुंद जिले पहुंची हैं. महिला आयोग की अध्यक्ष ने महासमुंद के जिला पंचायत सभाकक्ष में 25 मामले की सुनवाई की. जन सुनवाई में तीन प्रकरण नस्तीबद्ध किये गये. एक प्रकरण में एक महिला को एक साल का 36 हजार रुपये भरण पोषण दिया गया. साथ ही आजीवन भरण पोषण के लिए 5 लाख रुपये देने को तैयार हो गये. महसमुंद में चौथे जन सुनवाई में महिला भरण पोषण, संपति बटवार आदि के मामले आये हुए थे. मीडिया से बातचीत में महिला आयोग के अध्यक्ष का कहना है कि लोगों का महिला आयोग पर भरोसा बढ़ा है. यही कारण है कि महिला आयोग में मामले बढ़ रहे हैं .
TAGGED:
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग