कोरिया में हड़ताल पर बैठे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने निकाली बाइक रैली - Chhattisgarh Employees Officers Federation strike
कोरिया जिला में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली. इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ कर्मचारियों ने नारेबाजी की. कोरिया के मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर बाइक रैली का आयोजन किया. अधिकारी कर्मचारियों ने शहर के मुख्य मार्गों से होकर बाइक रैली निकाली. इनकी मांग है कि छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता दिया जाए.