सिंहदेव का बस्तर दौरा: कलेक्टर-एसपी नदारद, मंत्री ने कहा "शिष्टाचार का पालन होना चाहिए" - Chhattisgarh Health Minister TS Singhdev
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बस्तर दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन जगदलपुर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. उन्होंने एसपी और कलेक्टर के नदारद होने पर नाराजगी जताई. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा " बस्तर में एक नई चीज देखने को मिली है. बस्तर के कलेक्टर और एसपी गायब हैं. एक सामान्य सा शिष्टाचार होता है. कलेक्टर सभी विभाग के समन्वयक होते हैं. मैं भी एक विभाग का मंत्री हूं. एक समन्वयक के तहत वो आ सकते थे. शिष्टाचार का पालन होना चाहिए."
Last Updated : Jul 22, 2022, 10:24 AM IST