रायपुर: शोरूम पहुंच रहे लोग, बढ़ने लगी गाड़ियों की बिक्री - रायपुर न्यूज
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के बीच अब आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी रिकार्ड की जा रही है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में नियम शर्तों के साथ बाजार खुलने के बाद से आर्थिक गतिविधियां बढ़ने लगी है. हालांकि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार बाजार खोलने और बंद करने के नियमों पर कड़ाई से पालन हो रहा है, जिससे लोगों में कोरोना का खतरा न रहे.