छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

सीबीएसई चेयरमैन निधि छिब्बर का महासमुंद दौरा, अधिकारियों की बैठक में दिए जरूरी निर्देश - निधि छिब्बर का महासमुंद दौरा

By

Published : Sep 23, 2022, 6:42 PM IST

महासमुंद जिला प्रभारी सचिव, नीति आयोग और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल भारत सरकार अध्यक्ष निधि छिब्बर ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक (CBSE Chairman Nidhi Chhibber) ली. उन्होंने सूचकांकों में प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि कार्यों की प्रगति अन्य जिलों की तुलना में और अधिक तेज गति से होनी चाहिए. इसके लिए समन्वित तरीके से काम करने की जरूरत है. स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में जागरूकता बहुत जरूरी है. प्रभारी सचिव ने आकांक्षी जिला के विभिन्न सूचकांकों, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, कौशल एवं वित्तीय समावेश, बुनियादी ढांचे सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा की. उन्होंने डेल्टा रैंकिंग में सुधार के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हुए कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक के बाद निधि छिब्बर ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र, निर्माणधीन पोषण पुनर्वास केंद्र देखा और जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details