बीएसएफ एडीजी आशीष गुप्ता का दुर्ग दौरा, नक्सल समस्या पर कही बड़ी बात - नक्सल क्षेत्रों में वारदात में कमी
बीएसएफ एडीजी आशीष गुप्ता बुधवार को दुर्ग के दौरे पर थे. यहां पर आशीष गुप्ता ने आईआईटी कैंपस में वृक्षारोपण किया. कार्यक्रम में बीएसएफ एडीजी ने नक्सल समस्या पर भी बात की. उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्रों में वारदात में कमी आई है. नक्सलियों का मनोबल तोड़ने में बीएसएफ कामयाब हुआ है. नक्सल क्षेत्र के अंतिम छोड़ तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही है. वृक्षारोपण अभियान के तहत बुधवार को एडीजी आशीष गुप्ता ने सुरक्षाकर्मियों के साथ एक हजार पौधे रोपे.