छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

धमतरी के सिहावा में ठेकेदार की निर्मम हत्या - धमतरी एएसपी मेघा टेम्भूरकर

By

Published : Sep 2, 2022, 7:12 PM IST

शुक्रवार की सुबह धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र में खून से लथपथ एक ठेकेदार का शव मिला. जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. लाश सोनामगर रोड शांता माता गुफा पहाड़ी के नीचे सड़क किनारे खून से सने (Brutal murder of contractor in Sihawa) हालात में मिला है. मृतक के चेहरे पर किसी धारदार हथियार से वॉर किया गया है. सिहावा थाना पुलिस ने लाश का पंचनामा व पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव की पहचान ज्योति प्रकाश साहू के नाम से हुई है, जो पेशे से ठेकेदार था और मोदे गांव का रहने वाला था. इस संबंध में धमतरी एएसपी मेघा टेम्भूरकर (Dhamtari ASP Megha Tembhurkar) का कहना है कि "सिहावा थाना क्षेत्र में लाश मोदे गांव निवासी ठेकेदार ज्योति प्रकाश साहू का शव मिला है. पहली नजर में मामला हत्या का लग रहा है. मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची है. पुलिस घटनास्थल का बारीकी से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details