ब्रेव बॉय राहुल के अपोलो अस्पताल का सफर
Brave Boy Rahul sahu Journey to Bilaspur Apollo Hospital: जांजगीर चांपा के मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम पिहरीद का राहुल साहू शनिवार को बिलासपुर अपोलो अस्पताल से अपने घर जा रहा है. 105 घंटे बोरवेल में गुजारने के बाद और उसके बाद 10 दिन अस्पताल में रहने के बाद घर लौटेने की खुशी राहुल के चेहरे पर साफ झलक रही है. बोरवेल से निकालने में रेस्क्यू टीम ने जिस तरह जी जान लगा दी. ठीक उसी तरह अस्पताल के डॉक्टरों ने राहुल को अपने पैरों पर खड़ा करने में मेहनत की. राहुल को अस्पताल में भर्ती करने के बाद सीएम भूपेश दिल्ली दौरे से सीधे राहुल को देखने अपोलो पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि राहुल की चिकित्सा और शिक्षा का जिम्मा राज्य सरकार उठायेगी. चिकित्सकों की पूरी टीम राहुल के इलाज में लग गई. राहुल की हिम्मत और डॉक्टरों के चमत्कार से उसकी सेहत में काफी जल्दी सुधार देखने को मिल रहा था. धीरे-धीरे राहुल चलने लगा. अपोलो में चिकित्सक खेल-खेल में राहुल का इलाज करते भी दिखे. आखिरकार शनिवार को राहुल को अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. राहुल को लेने कलेक्टर और एसपी पहुंचे हुए थे.