अपनों से नहीं सिस्टम से हार गए नत्थू दादा - गुमनामी में नत्थू की मौत
वॉलीवुड फिल्मों में दशकों तक धमाल मचाने वाले नत्थू रामटेके उर्फ नत्थू दादा नहीं रहे. उन्होंने 70 साल की उम्र में राजनांदगांव में अंतिम सांस ली. सिल्वर स्क्रीन पर दिग्गज अभिनेताओं के साथ अपनी अदाकारी का जौहर दिखाने वाले नत्थू दादा को हमारे सिस्टम ने एक झटके में भुला दिया. गरीबी और गुमनामी में उनकी मौत हो गई, लेकिन सत्ता से लेकर सिस्टम तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली. ETV भारत ने मई 2018 में उनकी खबर दिखाई थी और उनकी पीड़ा को लोगों के सामने रखा था. बावजूद इसके उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिली.