कोरबा से गौरेला पेंड्रा मरवाही में LPG सिलेंडर की कालाबाजारी, खाद्य विभाग ने किया जब्त - Black marketing of LPG cylinder from Korba to Gorela Pendra Marwahi
अवैध तरीके से कोरबा से गैंस सिलेंडर लाकर गौरेला पेण्ड्रा मरवाही इलाके (bringing illegal gas cylinder from Korba) में खपाने वाले गैस संचालक की एक पिकअप वाहन को खाद्य निरीक्षक ने जब्त कर लिया है. वाहन में 37 भरे हुए गैस सिलेंडर थे. मामले में दोषी गैस संचालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. दरअसल जिले के पेण्ड्रा मरवाही ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों से स्थानीय खाद्य विभाग को लगातार शिकायत मिल रही थी कि पड़ोसी जिले कोरबा का सीमावर्ती पसान में इंडियन गैस एजेंसी संचालक जितेंद्र ठाकुर द्वारा अवैध तरीके से जिले के पेण्ड्रा मरवाही में गैस सप्लाई किया जा रहा है. जिसका सीधा नुकसान स्थानीय गैस संचालकों को हो रहा है. जिसके बाद आज स्थानीय खाद्य निरीक्षक नटवर राठौर ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 37 गैस से भरे वाहन को जब्त किया.