कोंडागांव में खाद की कालाबाजारी, प्रशासन पर उठे सवाल !
खेती किसानी शुरू होते ही. छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में खाद की कालाबाजारी जोरों पर (Black marketing of fertilizers in Kondagaon) है. कोंडागांव में भी धड़ल्ले से खाद की कालाबाजारी सामने आई है. ईटीवी भारत ने कई बार अपनी खबरों से पाठकों को खाद की कालाबाजारी के बारे में अवगत कराया है. इस बार भी ऐसा ही मामला सामने आया है. ताजा मामला कोंडागांव के केशकाल विधानसभा का है. यहां पर एग्रीकल्चर विभाग के ऑफिस के सामने ही खुलेआम ट्रकों में यूरिया और डीएपी की कालाबाजारी हो रही (black marketing of fertilizer in Agriculture Department of Kondagaon) थी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह यूरिया डीएपी ऊंचे से ऊंचे दामों पर खुलेआम शासन प्रशासन के नाक के नीचे बेचा जा रहा है. किसानों को भी पता है कि यह ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है पर चूंकि शासन-प्रशासन उन्हें यूरिया डीएपी उपलब्ध करा पाने में नाकाम है. जिसके कारण वे ऊंचे दामों पर ही बिचौलियों से यूरिया डीएपी खरीदने को मजबूर है. हालांकि धनोरा के बाजार में जहां पर खुलेआम यूरिया डीएपी बेचा जा रहा है. वहां तहसीलदार और एसडीएम भी पहुंचे उन्होंने कार्रवाई भी की. इस मामले में जब ईटीवी भारत ने कोंडागांव के कलेक्टर दीपक सोनी से बात की तो उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. खाद की कमी और बिजली कटौती पर बीजेपी ने कोंडागांव में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया है.