धमतरी में बीजेवाईएम ने क्यों प्रशासन के खिलाफ बोला हल्ला ? - धमतरी में बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय
धमतरी में बढ़ते सड़क हादसे चिंता का विषय है. धमतरी में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के (BJYM protest against increasing road accidents in Dhamtari) विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया है. भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने इस प्रदर्शन की अगुवाई की. प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट का घेराव करने ( BJP protest over road accidents in Dhamtari) निकले थे. लेकिन पुलिस बल ने उन्हें बैरिकेडिंग कर रोक दिया. काफी देर तक सड़क पर धक्का मुक्की और झूमाझटकी होती रही. बाद में बीजेवाईएम की तरफ से प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया. इस प्रदर्शन के दौरान कई कार्यकर्ता घायल भी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
TAGGED:
road accidents in Dhamtari