रायगढ़ में बीजेपी का बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - बेरोजगारी भत्ता
भाजपा रायगढ़ इकाई ने आज महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदेश की सरकार के खिलाफ पैदल मार्च (BJP Yuva Morcha took out a foot march) निकाला. इस दौरान जिले के तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट में सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. भाजपा ने आरोप लगाया कि अब तक प्रदेश की कांग्रेसी सरकार घोषणापत्र में किये वादों को पूरा नहीं कर सकी है. भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा कि "ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं". प्रदेश की भूपेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को 2500 बेरोजगारी भत्ता की बात कही थी. 5 लाख रोजगार देने का पोस्टर लगाते हैं. लेकिन विधानसभा में जवाब देने की बारी आती है. अनियमित कर्मचारियों को दस दिवस के भीतर नियमित करने की बात कही जाती है. वहीं 3 वर्ष से अधिक बीत चुके, अब तक उनका नियमितीकरण नहीं हुआ है. सीएसईबी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरते हैं, तो उन कर्मचारियों पर लाठी बरसाई जाती है. प्रदेश के युवाओं के साथ अलग अलग तरीके से अन्याय किया जा रहा है." रोजगार में माफिया आ गए, भर्ती पर माफिया आ गए, इन्हीं माफिया राज की खिलाफ हम लोग सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं." भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा "भाजपा युवा मोर्चा बूथ लेवल से लेकर प्रदेश स्तर तक कार्यक्रम कर रही है. तब भी प्रदेश की कांग्रेसी सरकार नहीं जागी, तो 24 तारीख को भूपेश बघेल की निवास का लाखों लोगों के द्वारा घेराव किया जाएगा."