बालोद में पेट्रोल डीजल में वेट रेट घटाए जाने को लेकर घंटों रहा चक्काजाम, यात्री दिखे परेशान - BJP President Krishnakant Pawar
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पेट्रोल-डीजल में वेट रेट (VAT rate in petrol and diesel) का मुद्दे पर सियासत (Politics) पर सड़क पर साफ दिख रही है. एक बार फिर इस सियासत के कारण परेशान दिखे. दरअसल, आज भाजपा ने पेट्रोल-डीजल में वेट रेट में कटौती को लेकर राज्य के कई जगहों पर चक्काजाम (traffic jam) किया. इस कड़ी में बालोद (Balod) झलमला तिराहे (Jhalla Tirahe) पर 1 घंटे तक चक्का जाम किया गया. इस दौरान सड़कों पर वाहन की कमी के कारण यात्री परेशान (Passenger upset) भटकते हुए नजर आए. वहीं प्रशासन पूरी तरह रूट डायवर्ट करने में लगी रही. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐसे-ऐसे जगहों पर चक्का जाम किया. जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) सहित स्टेट हाइवे व छोटे बड़े सभी मार्ग प्रभावित था. वहीं, इस मामले में भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार (Krishnakant Pawar) ने कहा कि 1 घंटे तक हमारा चक्काजाम आम जनता के हित में था और आम जनता का भी समर्थन मिला. आगे उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वेट रेट कम करने के लिए रोड पर कार्यकर्ता उतर रहे हैं. हम जब तक सरकार कीमत कम नहीं करती लड़ाई जारी रखेंगे. वीडियो में देखिए भाजपा के चक्का जाम का दृश्य...