छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

उदयपुर की घटना के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार- सरोज पांडे - Gehlot government on Udaipur incident

By

Published : Jun 29, 2022, 9:06 PM IST

दुर्ग: बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार युवाओं को हिंसा करने के लिए उकसा रही है. सरोज पांडे ने राजस्थान के उदयपुर की घटना को लेकर भी कांग्रेस को घेरा. सरोज पांडे ने कहा ''जहां पर कांग्रेस पार्टी की सरकार है, वहां पर भी इस तरह की घटना हो रही है. और भी कई राज्य हैं, वहां पर इस तरह की घटना नहीं हो रही है. कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. दम है तो उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटना करके देखें. इस घटना के पीछे पूरी तरह से कांग्रेस सरकार का हाथ है. इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. सरोज पांडे ने महाराष्ट्र में हो रहे राजनीतिक उथल पुथल को लेकर कहा कि महाराष्ट्र की जनता पहले ही भाजपा को अपना जनादेश दे चुकी थी. लेकिन शिवसेना ने जनादेश के विपरीत अपनी महत्वकांक्षा के लिए और मुख्यमंत्री बनने के लिए हिंदुत्व को त्याग कर ऐसे दलों का सहारा लिया, जिन दलों के साथ कभी भी उनकी विचारधारा मेल नहीं खाती थी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details