बीजेपी ने की कोरिया को बचाने की मांग, जानिए क्यों किया प्रदर्शन ? - पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े
कोरिया: कोरिया के बैकुंठपुर में कोरिया बचाओ मंच की तरफ से धरना और विरोध (BJP protest in Korea Baikunthpur) प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े और बीजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल शामिल हुए. कोरिया बचाओ मंच द्वारा वादा निभाओ रैली का आयोजन प्रेमा बाग से शुरू किया गया. कोरिया का विभाजन कर नया जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (Manendragarh Chirmiri Bharatpur district) बनाया गया है. जिसे प्रशासन की भाषा में एमसीबी कहा जाता है. उसमें खड़गंवा और बछड़ा पोड़ी को शामिल करने का विरोध किया गया है. इसे लेकर प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम बैकुंठपुर को सीएम ने नाम ज्ञापन सौंपा है.