भूपेश राज में प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण: नारायण चंदेल - नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल
कोरबा: छत्तीसगढ़ के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद नारायण चंदेल पहली बार कोरबा प्रवास पर पहुंचे. टीपी नगर स्थित भाजपा कार्यालय में उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान वह प्रदेश के कांग्रेसी सरकार पर जमकर बरसे. चंदेल ने कहा कि भूपेश राज में प्रशासन का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण किया जा रहा है. इस सरकार की दशा और नियत दोनों ही ठीक नहीं है.