छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

भाजपा को भी नहीं नक्सलियों की तरह संविधान पर विश्वास: सीएम भूपेश बघेल - नक्सलियों से बातचीत

By

Published : May 20, 2022, 10:49 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तीखा हमला किया है. सीएम ने कहा कि नक्सलियों की तरह भाजपा को भी संविधान पर विश्वास नहीं है. दरअसल भाजपा ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री ने नक्सलियों के सामने घुटने टेक दिए हैं. दक्षिण पश्चिम बस्तर में बीजापुर जिला है. यहां दौरे पर पहुंचे भूपेश बघेल ने सिलगेर मुद्दे और नक्सलियों से बातचीत के मुद्दे पर बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुरूप जो भी व्यक्ति मुझसे चर्चा करना चाहता है, उसके लिए तैयार हैं. जो संविधान को नहीं मानता उससे किसी भी प्रकार की बात नहीं की जा सकती. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपसे जिस तरह संविधान के तहत बात की जा रही है, उसी तरह नक्सली यदि संविधान में विश्वास करते हैं तो उनसे बातचीत किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा आधी-अधूरी बात सुनकर नक्सलियों से चर्चा के संबंध में मुझे घेरने की कोशिश कर रही है. ऐसा लगता है कि भाजपा के लोग भी संविधान को नहीं मानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details