भाजपा ने Bilaspur के नेहरू चौक पर किया चक्काजाम, कुछ ऐसा था दृश्य - छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के कीमत पर सियासत
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के बिलासपुर (bilaspur) में पेट्रोल(Petrol), डीजल(diesel), सीमेंट(cement), छड़ को लेकर भाजपा (BJP) ने चक्काजाम (Traffic jam) किया. वहीं, कांग्रेस (Congress) के विरोध में हुए इस चक्काजाम में भाजपा के बड़े नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओ के बीच गुटबाजी नजर आई. दरअसल, भाजपा में प्रदेश के साथ जिला स्तर में भी गुटबाजी देखने को मिल रही है. आज बिलासपुर के नेहरू चौक (Nehru Chowk in Bilaspur) में पेट्रोल-डीजल और सीमेंट-छड़ के बढ़े दामों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चक्काजाम किया था.इस चक्काजाम में भाजपा के नेताओ के अलग-अलग गुट दिखे. विरोध के दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल (Former Minister Amar Agarwal) सहित मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी (Masturi MLA Krishnamurthy tied), बेलतरा विधायक रजनीश सिंह(Beltara MLA Rajnish Singh), सहित सांसद अरुण साव (MP Arun Saw) मौजूद रहे. वहीं, चक्काजाम में सभी नेता एक दूसरे से दूरी बनाए हुए थे.