bilaspur crime news: बिलासपुर में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल - बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र
Bilaspur youth beating Video viral बिलासपुर में युवक की पिटाई का वीडियो वारयल हो रहा है. वीडियो में दो युवक मिलकर एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. पीड़ित युवक को दो युवक क्रिकेट के बैट से लगातार पीटे जा रहे हैं. आस पास की सड़कें सुनसान है. इक्का दुक्का वाहन सवार दिख रहे हैं. लेकिन किसी ने भी इस घटना को रोकने की कोशिश नहीं की. बताया जा रहा है कि यह घटना तीन दिन पुरानी है. 29 अगस्त की घटना बताई जा रही है. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले देर रात बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मगरपारा में युवक को पीटा गया. इस घटना का पीड़ित सकरी थाना का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पीड़ित पर कई केस दर्ज हैं. वह कुछ दिन पहले जेल से छूटकर आया है. इस वीडियो में एक युवती भी नजर आ रही है तो घटना के दौरान वहां मौजूद रहती है और स्कूटी लेकर जाती दिख रही है. पिटाई करने वाला युवक कौन और कहां का है और किस वजह से वह युवक की पिटाई कर रहा है यह क्लीयर नहीं हो पाया है. bilaspur crime news. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.