कोरिया में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश - मनेन्द्रगढ़
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ पुलिस को बाइक चोरी मामले में बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद एक के बाद एक लगभग 20 बाइकों को जप्त किया गया है. कोरिया पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा लगातार चोरी, अवैध तस्करी और सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करने सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है. पुलिस थाना मनेन्द्रगढ़ को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की बाइक बेचने की फिराक में मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार घुम रहे हैं. जानकारी मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियो की घेराबंदी करने पुलिस थाना मनेन्द्रगढ़ की टीम रवाना हुई तथा मुखबिर के बताये अनुसार संदेही व्यक्तियों को पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सूरज उर्फ अमोल सिंह एवं सनी दुबे बताया. वाहनों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं होने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 17 नग बाइक बरामद किया गया है. साथ ही पटना थाना क्षेत्र में तीन और बाइक बरामद किया गया. वाहनों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड, सूरजपुर, पेण्ड्रा, मरवाही, गौरेला एवं मध्यप्रदेश के सीमा क्षेत्र से चोरी करना कबूल किया. फिलहाल पुलिस ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया है औरपकड़े गये दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया. जहां न्यायालय ने दोनों आरोपितों को पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है.