भूपेश बघेल ने अबूझमाड़ के मल्लखंभ मास्टरों का वीडियो किया शेयर - Mallakhamb masters of abujhmad
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को नारायणपुर के मल्लखंभ मास्टरों का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो ट्वीट कर सीएम ने लिखा है कि 'सोशल मीडिया के साथियों को अबूझमाड़ मल्लखंभ अकादमी, नारायणपुर के मल्लखंभ मास्टरों से मिलवाता हूं. राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 40 से भी अधिक मैडल जीतकर इन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है. 16-17 अप्रैल को मुंबई में हैंडस्टैंड मल्लखंभ प्रतिस्पर्धा (Handstand Mallakhamb Competition in Mumbai ) में भी यहां के 2 मास्टर हिस्सा लेंगे'. मुंबई गोरेगांव में आयोजित होने वाली हैंड स्टैंड मल्लखंभ प्रतियोगिता में भाग लेने नारायणपुर जिले के राकेश वड्दा और राजेश कोर्राम का चयन हुआ है. सीएम ने ट्वीट कर इन खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.