छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले से देश को बचाना है: भूपेश बघेल - Bharat bandh against Agnipath scheme

By

Published : Jun 20, 2022, 2:34 PM IST

Congress protest in Delhi: दिल्ली में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस धरना-प्रदर्शन कर रही है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया है. भूपेश ने कहा कि सच में हिंदुस्तान की सीमाओं की रक्षा करने वाली सेना के साथ अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है. इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. बिहार जल रहा है, उत्तरप्रदेश जल रहा है. उसकी लपटें दूसरी जगह भी पहुंच रही हैं. आज नौजवान उद्वेलित है. उनका भविष्य खतरे में है. देश की सीमाएं खतरे में हैं. हमारी सुरक्षा खतरे में है. जिस गुजरात से महात्मा गांधी आते हैं, जिस गुजरात से सरदार पटेल आते हैं, उस गुजरात से चार लोग निकले हैं..दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले. इससे देश को बचाना है. वो कहते हैं कि आओ और भरी जवानी में जब रिटायर हो जाओगे तो हमारे यहां चौकीदारी करना. ये सबको चौकीदार बनाना चाहते हैं. ( Bhupesh Baghel protests against Agnipath scheme )

ABOUT THE AUTHOR

...view details