Bemetara Viral Video: बेमेतरा में स्कूल पढ़ने गए बच्चे कर रहे टॉयलेट की सफाई - बेमेतरा में बच्चों का टॉयलेट साफ करते वीडियो
Bemetara school students cleaning toilet video viral: 16 जून से छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल खुल चुके हैं. जिसके बाद बच्चों में नये क्लास और नये सेशन की खुशी साफ तौर पर झलक रही थी. इसी बीच बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान है. वीडियो में तीन छोटे बच्चे टॉयलेट की सफाई करते दिख रहे हैं. स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाय ये काम कराया जा रहा है. बता दें कि वेतन की मांग को लेकर स्कूल सफाईकर्मी पिछले 2 महीने से हड़ताल पर हैं. सफाईकर्मियों के हड़ताल की कारण स्कूल में बच्चों को कलम-कॉपी के बदले टॉयलेट साफ करने वाला ब्रश और झाड़ू पकड़ना पड़ रहा है.
Last Updated : Jun 18, 2022, 7:17 PM IST
TAGGED:
Bemetara viral video