गर्मी से भालू बेहाल: कांकेर के ऑक्सीवन में नहाते भालुओं का वीडियो वायरल - मादा भालू का बच्चों के साथ नहाने का वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ में गर्मी इस बार पिछला रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. इस बीच आम जनमानस ही नहीं बल्कि जानवर भी गर्मी से परेशान हैं. कांकेर जिले से सटे ऑक्सीवन में मादा भालू अपने दो बच्चों के साथ पानी के टंकी में खेलते हुए नजर आए. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि भालू बच्चों के साथ नहा रहा है. भीषण गर्मी में भालू के नहाने का यह वीडियो वायरल हो रहा है.